Dahi wala mirchi | Dahi mirchi | #shorts #dahimirchi #mirchi #dahi #youtubeshorts #viral
#cooking #recipe
अयो ये मिर्ची देख के डरने का नहीं
मार्केट में जाके बोलने का कम तीखा वाला
मिर्ची दो और वो कम तीखा वाला मिर्ची लाके
ये रेसिपी बनाने का या अंदर का जितना भी
बीज है ये सब निकल देने का अच्छे से साफ
कर लेने का और धो लेने का बाद में एक पैन
लेने का पैन को गैस लगा के गर्म करके 1
टेबलस्पून ऑइल डालने का बाद में 1 टीस्पून
जीरा 1 टीस्पून राई और 1 टीस्पून हिंग
डालने का और उसको मिर्ची डाल के अच्छे से
सोटे कर लेने का बाद में 1 टीस्पून हल्दी
1 टीस्पून नमक वन टीस्पून जीरा पाउडर और न
टीस्पून धनिया पाउडर डालने का और फिर से
अच्छे से सटे कर लेने का उसके बाद 3 टेबल
स्पून पानी डालने का और 4 टेबल स्पून दही
डालने का दही इसलिए डालने का क्योंकि दही
वाला मिर्ची है ना सादा मिर्ची नहीं है और
क्या बाद में 5 मिनट ढक के रखने का और ढक
के रखने के बाद यह धनिया को डालने का
क्योंकि धनिया के बिना तो मजा ही नहीं
आएगा और उसके बाद खाने का यह मिर्ची को
डरने का नहीं खाने का