Stuffed Bell Pepper Recipe | Trending Stuffed Egg Capcicum Recipe #shorts #viral
#recipe #shortsfeed #trending #food #cooking #yummyfood #bellpeppers #video #youtubeshorts
हाय फ्रेंड्स जो लोग शिमला मिर्च पसंद करते हो ना मार्केट से ऐसे बड़ा साइज देके शिमला मिर्च खरीद के ले आओ फिर उसे ऐसे काट दो और मिडिल से बीज को बाहर निकाल दो और उसके मिडिल में अंडे को डाल दो मैं यहां पर पहले दो अंडे डाला था उसके बाद कटे हुए प्याज काटे हुए टमाटर थोड़ा धनिया पाता थोड़ा ग्रीन चिल्ली थोड़ा नमक थोड़ा चिल्ली फ्लेक्स थोड़ा चाट मसाला आप चाहे तो और भी कोई बेसिक मसाला इसके साथ डाल सकते हो मैं यहां पर और भी एक अंडा डाला मेरा सिमला मिर्च बहुत बड़ा था फिर क्या इसे ढक्कन देके ढाक दिया हाफ चम्मच से भी कम तेल के देके उसके अंदर धीरे धीरे बैठा दिया था कढई के अंदर फिर ऊपर से थोड़ा नमक और हल्दी पाउडर भी डाल देना फिर से 20 25 मिनट के लिए ढक देना 20 2 मिनट के बाद उसे ढक्कन से हटा के देखो कितना अच्छा रेडी हो गया ना अब क्या काट के मस्त खाओ स्टफ्ड बेल पेपर रेडी हो गया आप मस्त खाओ प्लीज चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करो