Search for:
Recipes

Kid Tiffin Recipe in Just 2 Min /Tasty wala Healthy Breakfast Recipe /Jhatpat & Asan Nashta #Shorts



Bachon ke tiifin ke Liye Ek Tasty Aur Healthy Breakfast Recipe…Sirf 2 Minute Mein Bannewala Ekdum Aasan Nashta Hai…Tiffin Recipe For Kids …Tasty & Healthy Breakfast
#shorts #raykitchen #recipe #nastarecipe #breakfast #tiffinrecipe #kidstiffin

Ingredients
1. Wheat flour 1/2 Cup
2. Chickpea flour 1/4 Cup
3. Milk 1 Cup
4. Salt as per taste
5. Black Pepper 1/4 tsp
6. Coriander leaves 1 tbsp
7. Carrot 1 tbsp
8. Onion 1 tbsp
9. Green Chilli 1 tbsp
10. Turmeric Powder 1/2 tsp
11. Water 1/2 Cup
12. Refined Oil 1 tsp
13. Black Sesame Seeds 1 tsp

स्कूल शुरू हो गए हैं और साथ में मम्मियोंर भी कि टिफिन में ऐसा क्या दे जो कि बच्चे जो है पूरा खाकर ही आ है और सुबह-सुबह ये बने भी 2 मिनट में बस बाउल में आपको लेना है आधा कप आटा पाव कप इसमें डालेंगे बेसन थोड़ा सा नमक इश्क का काली मिर्च और अच्छे से मिला देंगे अब सब्जियों में आप इसमें धनिया गाजर प्याज हरी मिर्च जो हाथ लगे वो सब्जी डाल सकते हैं एक-एक बड़ा चम्मच थोड़ी सी हल्दी क्योंकि हमें जल्दी है एक कप दूध और आधा कप पानी डालकर इसका पतला सा घोल बना लेंगे फिर हमको लेना है पैन जिससे आप घी तेल बटर जो हाथ लगे उससे अच्छे से चिकना कर लें फिर इस घोल को डालकर अच्छे से फैला दें ऊपर से हम थोड़े काले तिल भी डालेंगे अब करना कुछ नहीं बस इसे दोनों तरफ से एक एक मिनट के लिए अच्छे से पका लेना है और ये लीजिए जी हमारा बहुत ही बढ़िया सा नाश्ता खाने के लिए बिल्कुल तैयार है दिखने में बिल्कुल आपको ऑमलेट लग रहा होगा पर यकीन मानिए ये वेज ऑमलेट है इसका आप रोल बना कर दीजिए या फिर फोल्ड करके दीजिए जैसे चाहिए वैसे दीजिए बच्चे तो टिफिन पूरा खा कर ही आएंगे

3 Comments

Write A Comment