Recipes

Juicy Soft Garlic Chicken Roast | Pepper Garlic Chicken | Delicious Chicken Recipe by Farooq



Juicy Soft Garlic Chicken Roast | Pepper Garlic Chicken | Delicious Chicken Recipe by Farooq

Asalam ualikum dosto

aaj may aap kay sath Juicy Soft Garlic Chicken Roast recipe share kron ga, must try Pepper Garlic Chicke. Delicious Chicken Recipe by Cook with Farooq

#chickenrecipe #chickenroast #garlicchicken #juicychicken #cookwithfarooq #pepperchickenrecipe #deliciousrecipe #chickenmasala #chickengravy

chicken roast recipe, chicken roast, chicken ghee roast, roast chicken, roast chicken recipe, how to roast chicken, chicken garlic roast, cook with fem chicken roast,

#chickenmasala #chickendryroast #ramzanrecipes #chickenrecipes
chicken ghee roast,chicken roast,chicken roast dry,chicken curry,chicken recipies,chicken,recipe,roast,chicken ghee roast recipe,cooking,ghee roast,chicken roast indian style,cook with fem,cook with fem chicken recipes,cook with fem chicken roast,chicken roast recipes,roast recipes,how to roast chicken,homemade chicken roast,chicken ghee roast in hindi,chicken ghee roast in urdu,indian roast recipes,chicken dry fry,chicken dry recipes,nonveg,roast recipes

बिस्मिल्लाह रहमान रहीम अस्सलाम वालेकुम वेलकम टू माय चैनल तो दोस्तों आज मैं आपके साथ बहुत ही मजेदार जूसी और स्पाइसी चिकन की रेसिपी शेयर करूंगा तो यह चिकन गार्लिक रोस्ट की रेसिपी इतनी मजेदार बनती है इसकी खुशबू सारे मोहल्ले में फैल जाएगी सारे इसकी रेसिपी आपसे जरूर पूछेंगे दावत

पार्टी फंक्शन में इसको जरूर ट्राई कीजिएगा बहुत ही आसानी से बन जाता चलिए इसको बनाना शुरू करते हैं तो यहां पर इस चिकन रसी को बनाने के लिए सबसे पहले इसकी मैने कर लेंगे मैश करने के लिए मैंने 500 ग्राम चिकन ले लिया इसको मैंने छोटे पीस में काट लिया है तो

इसको मैंने बूंस के साथ लिया आप इसको बून लेस में भी बना सकते हैं तो यहां पर सबसे पहले न टेबल स्पून हमने लहसुन अदरक का पेस्ट ऐड कर लेना है इसके अलावा न टीस्पून नमक का ऐड कर लेंगे अपने टेस्ट के मुताबिक इसको कम या ज्यादा कर सकते हैं हाफ टीस्पून हल्दी

पाउडर का ऐड कर लेंगे हाफ लेमन जूस ऐड करेंगे और इसको बहुत अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसको 30 मिनट के लिए छोड़ देंगे तो दोस्तों आज की हमारी रे रेसिपी बहुत ही मजेदार बनने वाली है वीडियो को एंड तक देखिएगा लाइक और कमेंट जरूर कीजिएगा चैनल को सब्सक्राइब

कीजिएगा ताकि आने वाली तमाम वीडियोस आपको मिलती रहे तो आज की रेसिपी हमने इसको बहुत ही कम वक्त में बनाना है इसको पानी के बगैर इसको गलाए हमारा जो चिकन रोस्ट है गार्लिक के साथ बहुत ही मुफद और बहुत ही जबरदस्त टेस्ट देता है तो आप इस रेसिपी को

एक जरूर ट्राई कीजिएगा यहां पर इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे और इसको 30 मिनट के लिए छोड़ देंगे तो इस तरह मैरिनेट करने से हमारा चिकन बहुत ही जल्दी टेंडर भी हो जाएगा तो इसी के साथ कुछ मसाले तैयार कर लेंगे बहुत ही फ्रेश मसाले खुशबूदार 1

टेबल स्पून यहां पर हमने सूखा धनिया ऐड कर ले साथ में लेंगे 1 टीस्पून जीरे का साथ में न टीस्पून गोली काली मिर्च ऐड कर लेंगे चार से पांच सब्ज इलायची सब्ज इलायची से बहुत ही जबरदस्त इसकी खुशबू बनेगी पांच से छह लौंग ऐड कर लेंगे एक

दारचीनी का टुकड़ा तो यहां पर इन सारी चीजों को बहुत अच्छी तरह पीस लेंगे इसी के साथ बाकी मसाला में 1 टेबल स्पून कश्मीरी लाल मिर्च का ऐड कर लेंगे इसको कलर के लिए हमने ऐड करते हैं इसके अंदर बिल्कुल तीखापन नहीं होता न टीस्पून

हमने लाल मिर्च का पाउडर ऐड कर लेना साथ में हाफ टीस्पून कुटी हुई लाल मिर्च साथ में आठ से 10 लहसुन की कलियां ऐड कर लेंगे लहसुन को मैंने अच्छी तरह धो के साफ कर लिया तो उसको इसी तरह ऐड कर लेंगे उसको मैंने छीला नहीं है तो यहां पर

इन सारी चीजों को ऐड करने के बाद इसको मोटा सा पीस लेंगे तो यह हमारा बहुत ही फ्रेश मसाला तैयार हो गया इसको एक तरफ रख लेंगे बाकी का काम कर लेते हैं तो यहां पर चिकन की हमने मैरिनेट कर ली है हमने मसाला भी तैयार कर लिया रेसिपी

हमारी बहुत ही आसान हो गई है रेसिपी बनाने के लिए हमने 5 टेबल स्पून ऑयल या घी के ऐड कर लेने है साथ में दो बड़े साइज के प्याज लीन को बारीक लंबा काट लिया है प्याज ऐड करने के बाद इसको हमने फ्राई करना है इसका

हल्का सा गोल्डन कलर कर लेना है तो इस तरह प्याज करने से हमारा चिकन रोस्ट उसके साथ मसाला भी बहुत ही जबरदस्त तैयार होता है बहुत ही मजेदार उसका टेस्ट बनता है तो इसी के साथ प्याज का कलर चेंज होना शुरू हो गया सारा चिकन जिसकी हमने मैशन

करके रखी इसके अंदर ऐड ऐड कर लेंगे तो यहां पर फ्लेम को हाई रखेंगे हाई फ्लेम प इसको तीन से 4 मिनट तक हम प्याज के साथ फ्राई कर लेंगे तो यहां पर चिकन को हमने प्याज के साथ फ्राई कर लिया अभी इसे प्यारी खुशबू

इसकी आनी शुरू हो गई है तो यहां पर चिकन को टेंडर करने के लिए फ्लेम को लो कर देंगे लो फ्लेम पे इसको कवर करेंगे तकरीबन 15 मिनट तक ताकि चिकन हमारा टेंडर हो जाए इसके अलावा इसके अंदर हमने किसी भी किस्म का भी पानी ऐड नहीं करना है इसको

इसी तरह कवर करेंगे क्योंकि हमने चिकन को छोटे पीसेज में काटा हुआ है इसको मैरिनेट भी किया तो बहुत ही आसानी से हमारा चिकन टेंडर भी हो जाएगा तो यहां पर चिकन को हमने टेंडर कर लिया है इसको मैंने एक दफर चेक भी कर लिया

था इसका कलर भी बहुत अच्छा आ गया इसको अच्छी तरह हमने फ्राई भी कर लिया है तो इसी के साथ जो हमने गार्लिक मसाला बनाया तो वो इसके अंदर ऐड कर लेंगे मसाला ऐड करने के बाद इसकी दो से तीन मिनट तक हमने इसी तरह बुनाई कर लेनी

है तो यहां पर थोड़ा सा पानी ऐड कर लेंगे ताकि जो हमारा मसाला चिकन के साथ अच्छी तरह मिक्स हो जाए पानी ऐड करने के बाद मजीद इसको एक से दो मिनट तक इसी तरह इसकी भुना कर लेंगे तो यहां पर खुशबू के लिए आठ से 10

कड़ी पत्ता साथ में सब्ज मिर्च ऐड करेंगे और इसको अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे साथ में बारीक कटा हुआ सब्ज धनिया ऐड कर लेंगे और इसको स्पाइसी और जूसी बनाने के लिए 1 टेबल स्पून हमने लेमन जूस का ऐड कर लेना है इसको अच्छी तरह मिक्स कर

लेंगे तो माशाल्लाह हमारा बहुत ही मजेदार चिकन गार्लिक रोस्ट हमने बहुत ही आसानी से बना लिया एक बार जरूर ट्राई कीजिए आप इसको बहुत पसंद करें मिलते हैं अगली वीडियो तक इजाजत दीजिए अल्लाह हाफिज

15 Comments

Write A Comment